Home Make Money Online YouTube से कमाई करने के 5 आसान तरीके

YouTube से कमाई करने के 5 आसान तरीके

366
0

दोस्तों यदि आप एक Youtuber पर हैं या Youtube से कमाई करना चाहते हैं, भविष्य के लिए यूट्यूब को बेहतरीन कमाई के जरिए के तौर पर देख रहे है तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहेगा, यहां पर मैं आपको YouTube से कमाई करने के पांच तरीकों के बारे में जानकारी दूंगा।

यहां पर मैं ज्वाइन चैनल बटन जैसे साफ से दिखने वाले तरीकों के बारे में बात नहीं करूंगा, बल्कि कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा, जो बड़े युटयुबर्स इस्तेमाल करते हैं, तथा साधारणत्य लोगों को उनके बारे में पता नहीं होता, अगर आप इनमें से किसी के बारे में पहले से जानते थे तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और यूट्यूब से कमाई करने के पांच आसान तरीके देख लेते हैं।

YouTube से पैसे कैसे कमायें?

दोस्तों ध्यान रखिए की यूट्यूब पर एडवर्टाइजमेंट जैसे कुछ ऐसे आम से तरीके होते हैं जो साधारण लोग जानते हैं, लेकिन मैं इस आर्टिकल में यूट्यूब से कमाई के उन तरीकों के बारे में बात कर रहा हूं जो ज्यादा लोग नहीं जानते, यह आर्टिकल आपको यूट्यूब पर काम करने के लिए मोटिवेट करेगा।

5# SuperChats

सुपर चैट यूट्यूब से कमाने का एक शानदार तरीका होता है, दोस्तों जब चैनल मोनेटाइज हो जाता है और अच्छे खासे सब्सक्राइबर जुड़ जाते हैं तो उसके बाद YouTubers लाइव आते हैं, आपने लाइक गेम खेलते हुए कई युटयुबर्स को देखा होगा, ध्यान दीजिए कि उनके कई लाइव कमेंट में पैसे भी आते हैं, क्या आपने उन पर कभी गौर किया है? दोस्तों इस को सुपर चैट कहा जाता है।

इसका बहुत थोड़ा हिस्सा यूट्यूब खुद रखता है और बाकी के डायरेक्ट YouTubers को मिल जाते हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि इसका लोगों को क्या फायदा होता है क्योंकि नॉर्मल कमेंट भी तो किया जा सकता है लेकिन नॉर्मल कमेंट और सुपर चैट में फर्क होता है! सुपर चैट इसलिए की जाती है ताकि अधिक समय तक कमेंट सबसे ऊपर रह सके जिससे कि YouTuber का उसपर ध्यान जाता है और वह उस कमेंट का रिप्लाई कर देता है।

4# Brand Promotion

ब्रांड प्रमोशन का साधारण अर्थ होता है कि किसी कंपनी का प्रोडक्ट पैसे लेकर लोगों को दिखा देना मान लीजिए किसी यूट्यूब चैनल पर अच्छे-खासे व्यू आते हैं, अगर वह किसी प्रोडक्ट को अपने चैनल पर दिखाएगा तो उससे प्रोडक्ट की अवेयरनेस बढ़ेगी, तथा अधिक से अधिक लोग उसे खरीदेंगे या सब्सक्राइब करेंगे।

आसान भाषा में समझाऊं तो मान लीजिए की कोई कंपनी अपने किसी प्रोडक्टकी एडवर्टाइजमेंट करना चाहती है, ऐसे में वह डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट में पैसे ना डालकर किसी YouTuber को कुछ पैसे देकर उसके ऊपर वीडियो बनवा लेती है, अगर वह किसी Youtuber द्वारा प्रमोट किया जाएगा, तो जितने भी सब्सक्राइबर हैं वह प्रोडक्ट पर अधिक ट्रस्ट करेंगे।

इसी प्रकार से ब्रांड प्रमोशन का सारा खेल चलता है, साधारणतः Brand Promotion का कोई रेट फिक्स नहीं होता, हर एक प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग रहता है, आप यूं मान कर चल सकते हैं कि जितना आप यूट्यूब की एडवर्टाइजमेंट से हर महीने कमाएंगे, उससे कुछ अधिक पैसे आप ब्रांड प्रमोशन से भी कमा लेंगे।

3# Affiliate Earnings

YouTube पर Affiliate Earning भी काफी ज्यादा होती है, जब आप किसी वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन या प्रोडक्ट बिकवाते हो तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है यह ब्रांड प्रमोशन से थोड़ा अलग होता है, ब्रांड प्रमोशन में आपको एक साथ पैसे दे दिए जाते हैं, लेकिन एफिलिएट में ऐसा होता है कि जितने भी प्रोडक्ट आप बिकवायेंगे उन सभी का एक फिक्स कमीशन आपको दिया जाएगा।

कई प्रकार की वेबसाइट पर आप एफिलिएट अर्निंग कर सकते हैं आप अमेजॉन पर अकाउंट बना सकते हैं तथा अमेजॉन के किसी प्रोडक्ट को रिव्यू करके उसका लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में लगा सकते हैं, जितने भी लोग वहां से प्रोडक्ट खरीदेंगे, उसका फिक्स कमीशन आपको दे दिया जाता है, आप अपनी कैटेगरी के किसी भी वेबसाइट को चुन सकते हैं, लगभग हर जगह पर Affiliate Earnings का ऑप्शन होता है।

2# Events Fees

दोस्तों युटयुबर्स को आपने देखा होगा कि वह कई प्रकार के इवेंट्स को ज्वाइन करते हैं, इनमें से कुछ इवेंट्स वे फ्री में ज्वाइन करते हैं तथा कुछ में वे पैसे लेकर जाते हैं, लेकिन क्या आपको लगता है कि इतना मशहूर होने के बाद भी वे फ्री में कहीं पर जाएंगे, जी नहीं! युटयुबर्स किसी भी इवेंट को ज्वाइन करने के लिए एक मोटी रकम लेते हैं, जो की इवेंट ऑर्गेनाइजर को देनी होती है।

इसके अलावा कई मशहूर युटयुबर्स पॉडकास्ट में जाने के भी पैसे लेते हैं, क्योंकि उनको इतने लोगों द्वारा पॉडकास्ट का इनविटेशन आता है कि वह हर कहीं पर नहीं जा सकते, इसलिए पैसे लेने से एक तो उनकी कमाई होगी और दूसरा सबसे बड़ा फायदा कि उनको बुलाने वालों की भीड़ थोड़ी कम होगी।

1# Dark Side of YouTube

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, इसी प्रकार यूट्यूब पर भी कुछ ऐसी चीजें होती है, जिनके बारे में नॉर्मल लोगों को पता नहीं होता, या यूं कहना सही रहेगा की शुरुआती युटयुबर्स को पता नहीं होता, आज के समय में यूट्यूब से कमाई का सबसे घटिया तरीका किसी फ्रॉड एप्लीकेशन को प्रमोट करना है, इनमें फ्रॉड गेम तथा बहुत सी ट्रेडिंग एप्लीकेशन शामिल हैं, जिनको कुछ बड़े नामी YouTubers भी प्रमोट करते हैं और वे प्लेटफार्म लोगों के पैसे खा जाते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब पर कई फर्जी कोर्स भी बेचे जाते हैं, कई लोग हिंदी फ्री पब्लिक प्लेलिस्ट को कॉपी करके थोड़ा बहुत एडिट करके इंग्लिश वॉइस ओवर के साथ बाहर के लोगों को पैसे में बेच देते हैं।

अगर आपको डार्क साइड ऑफ यूट्यूब के बारे में अधिक जानना है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं, मैं इसके ऊपर एक अलग आर्टिकल लिखूंगा तथा आपको इन चीजों के बारे में अच्छे से समझाऊंगा की यह चीजें किस प्रकार से काम करती हैं।

Conclusion:-

कैसा लगा आपको यह आर्टिकलय़ यहां पर हमने यूट्यूब से कमाई करने के तरीकों के बारे में जाना है, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने निजी दोस्तों के साथ जरूर साझा कीजिए, जो आप ही की तरह एक बेहतरीन Youtuber बनना चाहते हैं, मिलते हैं आपसे किसी शानदार आर्टिकल के साथ, आप हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं, जिनसे आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में आसानी होगी।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here