Home Free Courses Learn UI Designing in Free By Figma Free Course

Learn UI Designing in Free By Figma Free Course

159
0
ui designing free course in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों क्या आप UI Designing सीखना चाहते हैं, दोस्तों यूआई डिजाइनिंग का बहुत ही स्कोप है और लोग घर बैठे लाखों में रुपए कमा रहे हैं, किसी भी Website या Application को बनाने से पहले उसका इंटरफेस डिजाइन किया जाता है, इसे UI यानी User Interface का नाम दिया जाता है, UI Designing के लिए बहुत से Software मार्केट में प्रचलित है, आप इनमें से कोई भी सीख सकते हैं।

लेकिन दोस्तों अगर आप कोई बेहतरीन UI Designing Free Course करना चाहते हैं, जिसमें की आपको शुरू से लेकर आखिर तक बिल्कुल अच्छे से समझाया जाए, तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए रहने वाला है, यहां पर मैं आपको UI Designing के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला Figma Free Hindi Course देने वाला हूं, इसमें आपको Basic से लेकर Advance तक Figma के बारे में सारी चीजें बताई जाएगी।

यह कोर्स करने के बाद बहुत से लोग महीने के लाखों रुपए तक भी आसानी से घर बैठे कमा रहे हैं, अगर आप भी कर बैठे कमाई करना चाहते हैं या अपने खुद के प्रोडक्ट डिजाइन करना चाहते हैं, तो आपको यह Course जरूर करना चाहिए।

Figma Free Course in Hindi

यहां पर जो Course दिया गया है, वह Technical Thapa नामक Channel पर अवेलेबल है, यहां पर Tutor का नाम विनोद बहादुर थापा है, यह बहुत वर्षों से Figma में UI/Ux डिजाइनिंग का काम करते हैं, इनको सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज होने की वजह से मैं इनका कोर्स रिकमेंड कर रहा हूं, यह यूट्यूब पर अवेलेबल एक फ्री प्लेलिस्ट है, जिसमें आपको जीरो से लेकर हीरो तक पूरा Figma Designing आसानी से सिखा दिया जाता है।

यह कुल 36 वीडियो की एक सीरीज है, जिसमें शुरुआत में आपको सॉफ्टवेयर के अलग-अलग Sections के बारे में समझाया जाता है और धीरे-धीरे एडवांस चीजों के बारे में बताया जाता है, यहां पर आपको अलग-अलग फोटो में रंग बदलना और ग्रिड लेआउट जैसे मुश्किल टास्क को भी बिलकुल आसानी से समझा दिया जाता है, Figma में सबसे मुश्किल माने जाने वाला वायर फ्रेम भी इस कोर्स में बहुत ही आसानी से समझा दिया जाता है।

यह कोर्स करने के बाद आप लगभग हर प्रकार का डिजाइन आसानी से खुद बना पाएंगे, इस कोर्स के सबसे अच्छी बात यह है कि Figma में डिजाइनिंग सीखने के साथ-साथ यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के प्लगइन के बारे में भी बताया जाता है, दरअसल Figma में कई प्रकार के प्लगइन होते हैं जो की बहुत से नए फीचर देते हैं।

जैसे की बैकग्राउंड रिमूव करना वगैरा इन्हीं सब चीजों के साथ-साथ यहां पर आपको Figma  में कोलैबोरेटिव डिजाइन यानी की एक से ज्यादा लोग एक साथ एक डिजाइन पर काम कर सकें और फाइल शेयरिंग के अलग-अलग टाइप के एक्सटेंशन के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है, जिससे कि जब आप डिजाइन करेंगे तो उसको क्लाइंट के पास भेजना काफी आसान हो जाएगा, यह कोर्स करने के बाद आप Figma में मास्टर हो जाएंगे।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने Figma Software के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको UI Designing को Basic से Advance तक सीखने के लिए एक अच्छा Course Recommend किया है, आशा करूंगा कि आपको यह कोर्स पसंद आया होगा, अगर आपको यह पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा कीजिए।

इस कोर्स में UI Designing से जुड़ी हर चीज शामिल की गई है, Figma बहुत ही बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, जिसमें आप कोलैबोरेटिव डिजाइन आसानी से कर सकते हैं, अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो घर बैठे पैसे कैसे कमाए वाली सीरीज देख सकते हैं।

धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here