नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का आज के आर्टिकल में, दोस्तों अगर आप बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जबरदस्त तैयारी करनी होती है और आपको कंपनी में जॉब करने के बारे में कोई शुरुआती एक्सपीरियंस नहीं होता, जब तक आपके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं होता और आपको कंपनी के अंदर काम के बारे में समझ नहीं आता तब तक आपको नौकरी नहीं मिलती।
ऐसे में शुरुआती तौर पर लोग इंटर्नशिप की तरफ बढ़ते हैं, अगर आप भी एक बेहतरीन इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो यह आपके करियर की जबरदस्त शुरुआत हो सकती है, यहां पर मैं आपके लिए पांच इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी बता रहा हूं, जहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर यहां पर आप काफी कुछ नया सीख सकते हैं, और अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
#1 Software Development Freelancers
Gigsgen कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक में काम करती है, इस कंपनी में आप रिमोट इंटर्नशिप कर सकते हैं, यहां पर आपको फ्रीलांसिंग का काम मिलेगा, जब आप कंपनी में सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको समय-समय पर काम दिया जाएगा, जिससे कि आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आपका एक्सपीरियंस भी बनता रहेगा, इसलिए आगे चलकर आप एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं, इस कंपनी में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
#2 Software Development Internship
WeInvest नामक कंपनी बेंगलुरु में स्थित है तथा यह एक इन्वेस्टमेंट कंपनी है, यहां पर भी आप बेहतरीन इंटर्नशिप कर सकते हैं, अगर आप कोडिंग में अच्छे हैं तथा आपको कई प्रकार के Skill अच्छे से आती है तो ही आपको इस कंपनी में अप्लाई करना चाहिए, यहां पर अप्लाई करने से पहले आप कुछ प्रोजेक्ट तैयार कर लीजिए और अपने रिज्यूम को अच्छे से सजा लीजिए, ताकि आपका रिज्यूम सेलेक्ट हो सके तथा आप यहां पर सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर इंटर्नशिप कर सकें।
#3 Web development Internship
दोस्तों अगर आपको JavaScript, HTML, and CSS अच्छे से आती है तो आप यहां पर एक शानदार इंटर्नशिप ले सकते हैं, Pickcel Digital Signage नामक कंपनी बेंगलुरु में स्थित है तथा इंटर्नशिप की जबरदस्त अपॉर्चुनिटी दे रही है, इस कंपनी में अप्लाई करने के लिए आप नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक कर सकते हैं और इनकी लिंकडइन प्रोफाइल पर पहुंच सकते हैं।
#4 Software/ QA intern (Fresher)
Bluelupin Technologies Pvt. Ltd नोएडा में स्थित कंपनी है तथा यहां पर आपको इंटर्नशिप की बेहतरीन अपॉर्चुनिटी मिलती है, यहाँ पर आपको 10,000 से 15,000 तक महीने की सैलरी भी दी जाएगी तथा एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिससे कि आप आगे बड़ी कंपनी में काम कर सकते हैं, यहां पर आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।
#5 Backend Web Development Intern
Finhence जो की एक दिल्ली Based स्टार्टअप है, यहां पर आप इंटर्नशिप कर सकते हैं, यहां पर आपको चार महीने की इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी मिलेगी और बेस सैलरी ₹60000 PA रहेगी, निचे लिंकडइन का लिंक दिया गया है, जहां पर आप क्लिक करके Linkedin पर पहुंच सकते हैं।
Duration – 4 Month
Skills:- API, PHP and NodeJS (Node.js)
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, यहां पर हमने 5 Internship opportunities के बारे में जानकारी ली है, अगर आप एक Fresher है और आपको कहीं पर Job नहीं मिल रही है और आप इंटर्नशिप लेना चाहते हैं तो यहां पर मैंने गुडगांव और दिल्ली इलाके को इंक्लूड करते हुए पांच बेहतरीन इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी बताई है सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के तौर पर यहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
धन्यवाद!