नमस्कार दोस्तों, क्या आप 12वीं पास है, और आप एक जबरदस्त नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए है, इस आर्टिकल में आपको लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए दिल्ली इलाके में पांच बेहतरीन नौकरियों के बारे में जानकारी दूंगा, यह सभी जॉब वेकेंसी हाल ही में निकली हुई है, आप इनमें अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर मैं आपको जॉब डिस्क्रिप्शन और सैलरी के बारे में भी बताऊंगा।
आई दोस्तों जल्दी आर्टिकल शुरू करते हैं और Private Jobs in Delhi for 12th Pass पास देख लेते हैं।
1# International Call Center – Blended Process
इंटरनेशनल कॉल सेंटर की यह जॉब है और सैलरी बहुत ही जबरदस्त है, अगर आप गुड़गांव और नोएडा के आसपास रहते हैं तो आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं, सबसे खास बात है कि यहां पर freshers भी अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप इस जॉब के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो निचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
2# Accountant Assistant (Girl)
दोस्तों अगर आप अकाउंटिंग का काम जानते हैं, तो इस नौकरी के लिए आप बिल्कुल सूटेबल हैं, यहां पर एक अकाउंटेंट असिस्टेंट की आवश्यकता है, अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स से की हुई है तो आपको इस जॉब में कोई परेशानी नहीं होगी, इसके अलावा अगर आपने अकाउंटिंग की फील्ड में Tally नामक कोर्स किया हुआ है, तो भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगी।
3# State Bank process (SBI) – Customer Service
भारतीय स्टेट बैंक में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के तौर पर आप नौकरी पा सकते हैं, अगर आप 12वीं पास है, तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नीचे आप रिक्वायरमेंट पढ़ सकते हैं, और अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके आसानी से अप्लाई कर पाएंगे।
4# Walk in – Airport Ground Staff/ Cabin Crew
दोस्तों अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह जब काफी लाजवाब होती है, एयरपोर्ट की जॉब में सैलरी भी अच्छी होती है और आपको सुख सुविधा भी कई प्रकार की मिलती है, यहां पर Freshers भी अप्लाई कर सकते हैं, आप नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं, और अपना रिज्यूम सबमिट करवा सकते हैं, अगर आपने एयरलाइन की फील्ड में छोटा-मोटा कोई कोर्स कर रखा है तो आपकी नौकरी लगने के अधिक चांस है।
5# Hindi Telecaller Shadipur 12th pass
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह जब आपके लिए काफी लाजवाब रहेगी, 12वीं पास को यहां पर 12 से 15000 तक महीने की सैलरी दी जा रही है, यहां पर हिंदी टेलीकॉलर की आवश्यकता है, अगर आपका कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो भी आप जॉब कर सकते हैं, यहां पर आपको जॉब के बारे में सब सिखा दिया जाएगा।
Conclusion:-
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने 5 Job Openings के बारे में जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको सैलरी और रिक्वायरमेंट सभी चीजें बताई है, आपको जो भी नौकरी पसंद आती है, आप उसके नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं, आशा करूंगा कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो घर बैठे पैसे कैसे कमाए सीरीज पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद