Home Make Money Online 2024 में इन 5 तरीकों से घर बैठे पैसे कमायें? Make Money...

2024 में इन 5 तरीकों से घर बैठे पैसे कमायें? Make Money Online

391
0
FREE Courses Jobs Make Money Online Guide

घर बैठे अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए? Mobile या Desktop के साथ बेहतरीन Internet Connectivity! बस एक शानदार Device और Internet के जरिए आप घर बैठे महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, आज के Article में मैं आपको संपूर्ण जानकारी दूंगा कि घर बैठे पैसे कैसे कमाते हैं? यहां पर हम पांच ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे, जो Actual में काम करते हैं और आप जैसे हजारों लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं, यहां पर मैं आपको संपूर्ण जानकारी दूंगा कि आपके पास कौन सी Skill होनी चाहिए, जिससे कि आप Freelancing Work आसानी से कर पाए।

आईये दोस्तों सीधे ही अपने मुख्य टॉपिक पर चलते हैं और घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों को देख लेते हैं।

1# 3D Mockup Design

दोस्तों जब भी कोई Website या Physical Product लॉन्च होता है तो उससे पहले उसका 3D Mockup तैयार किया जाता है, प्रोडक्ट मार्केट में आने से पहले तथा वेबसाइट जैसे वर्चुअल प्रोडक्ट लॉन्च होने से पहले मार्केटिंग और डिजाईन सिलेक्शन के लिए 3D Mockup बनाए जाते हैं, जिससे कि एक्चुअल प्रोडक्ट को रिप्रेजेंट किया जा सके 3D Mockup के अलावा 2D Mockup भी होते हैं, इनको पहले आपको बनाना सीखना होगा, अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कोई स्किल जरूर होनी चाहिए, यहां पर मैं आपको जितने भी काम बता रहा हूं उन सभी के साथ कुछ ना कुछ स्किल जुड़ी हुई है।

3D Mockup को डिजाइन करना आप यूट्यूब पर आसानी से सीख सकते हैं, आज के समय में यूट्यूब पर आपको हर एक जानकारी फ्री में उपलब्ध है, इसके अलावा अगर आप एडवांस में चीजों को सीखना चाहते हैं, तो आपको कई Paid कोर्स मिल जाएंगे, जो आपको Mackup डिजाइनिंग से लेकर पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी देते हैं।

2# User Testing

दोस्तों जब भी कोई प्रोडक्ट लॉन्च होता है तो उसकी टेस्टिंग बहुत जरूरी होती है, जब आप User Testing गूगल पर टाइप करते हैं तो आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाती हैं, यहां पर आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं, User Testing का काम कई स्तरों पर किया जाता है, बड़े लेवल पर अगर आप टेस्टिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Testing की Skill होनी चाहिए, लेकिन यहां पर मैं आपको बता रहा हूं कि किस प्रकार से आप बिना अधिक सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी को जाने भी टेस्टिंग कर सकते हैं।

User Testing के ऑफिसियल पेज पर जब आप आएंगे तो वहां पर आपको अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आप कई प्रकार के प्रोडक्ट्स को टेस्ट कर सकते हैं, यह सभी virtual products होते हैं, टेस्ट करके आपको रिव्यू देना होता है कि यहां पर आपको क्या समस्याएं आई तथा किस प्रकार के इंप्रूवमेंट किये जा सकते हैं, आपका रिव्यू कंपनी के लिए बहुत उपयोगी होता है, एक्चुअल में लोगों के सामने प्रोडक्ट को लाने से पहले हर एक प्रोडक्ट की टेस्टिंग जरूरी होती है, ताकि प्रोडक्ट की कमियों को ठीक किया जा सके तथा अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया जा सके।

3# Meta Ads Management

FREE Courses Jobs Make Money Online Guide

दोस्तों मेटा प्लेटफार्म बहुत विस्तृत है, अगर आपको Meta Ad Management एक बार आ जाती है तो आप लाखों में घर बैठे कमा सकते हैं, यह एक शानदार Skill है जो 2024 में बहुत अच्छे से पैसा बना कर देगी, Meta Ads Management का अर्थ है, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर एडवर्टाइजमेंट चलाना, अगर आप व्हाट्सएप बिजनेस भी इंस्टॉल करते हैं तो वहां भी आपको मार्केटिंग का ऑप्शन मिल जाता है, फेसबुक Ads मैनेजमेंट से आप इन तीनों प्लेटफार्म पर एडवर्टाइजमेंट चला सकते हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि इन पर एडवर्टाइजमेंट चलाने के तो आपके पैसे खर्च होंगे, तो आपकी कमाई कैसे होगी।

Facebook Ads 👈

दोस्तों आपकी कमाई कुछ इस प्रकार से होगी कि आज के समय में लगभग हर कोई अपनी मार्केटिंग करना चाहता है, आप कोई ऐसा क्लाइंट ढूंढ सकते हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करवाना चाहता हो, हर किसी को एडवर्टाइजमेंट चलानी नहीं आती, आप अच्छे से Meta Ads Management सीखिए, जिससे कि आप बहुत सस्ते में ऐड चला कर अच्छा बिजनेस लेकर आए, उदाहरण के तौर पर आपके शहर में कोई दुकान है, जिसको इंस्टाग्राम पर एडवर्टाइजमेंट चला कर ऑनलाइन सामान बेचना है, अगर आप उनके लिए एडवर्टाइजमेंट चलाते हैं तो वह प्रॉफिट का कुछ भाग आपको भी देंगे, आप Canva जैसे प्लेटफार्म से बढ़िया इमेज डिजाइन कर सकते हैं, और एडवर्टाइजमेंट आसानी से चला सकते हैं।

4# Article Writing Work

आर्टिकल राइटिंग के काम में बहुत पैसा है, चाहे ऑनलाइन ब्लॉग लिखते हो या किसी प्रोडक्ट वेबसाइट के लिए डिस्क्रिप्शन हर जगह पर आर्टिकल लेखक की आवश्यकता होती है, अगर आप एक शानदार लेखक बनना चाहते हैं तो आप में क्रिएटिव राइटिंग की स्किल होनी आवश्यक है, इसके अलावा आपको गूगल डॉक्स या किसी भी प्रकार का वर्ड सॉफ्टवेयर चाहिए होगा, जहां पर आप कंटेंट लिख सकें, आप इंटरनेट पर मौजूद हजारों वेबसाइटों पर Outreack कर सकते हैं और अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं, यह ऐसा काम है जो आप दो-चार दिन में सीख कर भी शुरू कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग अगर आप बहुत बेसिक लेवल की करेंगे तो आपको किसी एडवांस स्किल की आवश्यकता भी नहीं होगी, आपको केवल इधर-उधर से जानकारी इकट्ठा करके एक आर्टिकल कंप्लीट करना होगा, लेकिन ध्यान रखिए कि अगर आप इस फील्ड में तरक्की चाहते हैं तथा क्रिएटिव राइटिंग करना चाहते हैं तो आपको एक शानदार लेखक की तरह कॉफी फ्री कंटेंट लिखना होता है, जब आप कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं तो आपको हर एक शब्द के हिसाब से पैसा मिलता है, इसे PPW यानी कि Paisa Per Word कहते हैं, बेसिक लेखक को 15 से 20 PPW मिलते हैं, तथा अगर आप इंटरमीडिएट लेखक हैं तो आप 40 PPW तक कमाएंगे, एडवांस लेखक या जिसके पास कोई ऐसी स्किल हो जिसके ऊपर वह अच्छे से जानकारी लिख सकता है तो ₹1 पर शब्द भी पैसे मिल सकते हैं, इसके अलावा कमाई वेबसाइट पर डिपेंड करती है।

5# Editing Work

एडिटिंग के काम में बहुत स्कोप है, एडिटिंग का काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, आपको केवल एक डेस्कटॉप की आवश्यकता होगी, कई लोग फोटो एडिटिंग मोबाइल से भी बहुत जबरदस्त कर लेते हैं, अगर आप फोटो एडिटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं और एडवांस एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो आपको फोटोशॉप का इस्तेमाल ही करना चाहिए, लेकिन अगर आप हैवी सेटअप अफोर्ड नहीं कर सकते तो आप घर बैठे मोबाइल से भी एडिटिंग कर सकते हैं, मोबाइल से आप LOGO डिजाइन कर सकते हैं तथा यूट्यूब के थंबनेल बना सकते हैं।

अगर आप इस फील्ड में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अच्छी स्किल सीखनी होगी, आप फोटो और वीडियो एडिटिंग करना आसानी से यूट्यूब से सीख सकते हैं, इसके बाद आप ऑनलाइन प्रोजेक्ट ले सकते हैं, या अपने पास के किसी फोटो स्टूडियो आदि से भी प्रोजेक्ट उठा सकते हैं, बड़े फोटो स्टूडियो वाले घर बैठे लोगों को कम देते हैं जो घर बैठे रजाई में पड़े पड़े फोटो एडिट कर देते हैं तथा पूरी एल्बम तैयार कर देते हैं।

Conclusion:-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पांच तरीके जाने जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, अगर आपको इनके बारे में कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके घर बैठे पैसे कैसे कमायें के बारे में हर एक जानकारी सीखाना चाहता हूं, आप रिलेटेड आर्टिकल में पैसे कमाने के और भी तरीके देख सकते हैं, मिलते हैं किसी नये आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here