Home Courses (Zero to Hero) Free Photoshop Course for Beginners by Adobe Certified Tutor

(Zero to Hero) Free Photoshop Course for Beginners by Adobe Certified Tutor

417
0

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों Adobe Photoshop आज के समय में Photo Editing करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला Tool है, यहां पर आप Photo Editing, Photo Manipulation और कई प्रकार के कार्य कर सकते हैं।

अगर आप Photoshop को Master कर लेते हैं तो आप अपनी कमाई करने के नए आयाम खोज सकते हैं, दोस्तों फोटोशॉप का चलन बढ़ता ही जा रहा है तथा आज के समय में Poster Design करने, YouTube Thumbnail बनाने, और Creative Photo Editing के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में अगर आप फोटोशॉप सीख लेते हैं, तो डिमांडिंग Skill होने के कारण आपको कहीं भी आसानी से काम मिल सकता है, तथा आप अपनी खुद की ही बेहतरीन Photos बना सकते हैं, फोटोशॉप पर बेस बहुत से YouTube Channel भी काफी प्रसिद्ध है, अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो फोटोशॉप एक लाजवाब Skill है, आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप फोटोशॉप कहां से सीखे तथा किस प्रकार से सीखें।

यहां पर मैं आपको फोटोशॉप का एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स रिकमेंड कर रहा हूं, आइये दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं तथा इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी देख लेते हैं।

Photoshop Free Course For Beginners

अगर आप फोटोशॉप की दुनिया में बिगनर है, यानी कि आपने आज से पहले फोटोशॉप को अधिक नहीं चलाया है, तो आप फोटोशॉप सीखने के लिए Envato Tuts+ के फोटोशॉप वीडियो को देख सकते हैं, यह उनकी वेबसाइट पर मौजूद एक प्लेलिस्ट है जो यूट्यूब पर भी अपलोड की गई है, इस प्लेलिस्ट में आपको फोटोशॉप बिल्कुल बेसिक से लेकर पूरे एडवांस तक सिखाया जाता है, सबसे खास बात यह है कि यह प्लेलिस्ट केवल 3 घंटे की है, जिसको आप नीचे देख सकते हैं।

अगर आप इस प्लेलिस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप फोटोशॉप बहुत ही बेहतरीन चलाना सीख जाएंगे, यहां पर फोटोशॉप बहुत ही बेसिक से शुरू किया जाता है, सबसे पहले आपको फोटोशॉप में दो फोटो को एक साथ जोड़ना तथा रंगों के साथ छेड़छाड़ करना सिखाया जाता है, इसके बाद धीरे-धीरे एडवांस फोटोशॉप की तरफ बढ़ा जाता है, तथा फोटोशॉप में लेयर बाय लेयर एडिटिंग करना बताया जाता है।

इस कोर्स में आप फोटोशॉप के कई एडवांस टूल्स का भी इस्तेमाल करना सीख जाएंगे, फोटोशॉप में कई प्रकार के सिलेक्शन टूल होते हैं, जिनसे फोटो के अंदर किसी चीज को सेलेक्ट किया जाता है, यहां पर आपको हर एक सिलेक्शन टूल को इस्तेमाल करने के बारे में पूरी की जानकारी दी जाती है।

इसके अलावा इस ट्यूटोरियल में फोटोशॉप में स्मार्ट ऑब्जेक्ट के बारे में भी पूरी तरह से सिखाया जाता है, स्मार्ट ऑब्जेक्ट फोटोशॉप का बहुत ही शानदार फीचर होता है, जिससे आप एडवांस फोटो एडिटिंग करते समय इस्तेमाल में लेते हैं, इस ट्यूटोरियल को फॉलो करके आप शानदार दिखने वाले गानों और फिल्मों के पोस्टर को बना पाएंगे, तथा इमेज मैनिपुलेशन के जरिए आप ड्राइग को रियलिटी में कन्वर्ट करना भी सीख जाएंगे।

Photoshop सीखने के बाद ये ना भूलें

दोस्तों जब फोटोशॉप को अच्छे से सीख जाएंगे तो इसके बाद आपको फोटोशॉप के लेटेस्ट वर्शन को भी जरूर सीखना चाहिए, जिससे कि आप फोटोशॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग के काम को आसान बना पायें, इसके लिए आप नीचे दी गई वीडियो देख सकते हैं।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, यहां पर मैंने आपको फोटोशॉप सीखने के बारे में पूरी जानकारी दी है, आप यह दोनों वीडियो देखकर आसानी से फोटोशॉप को मास्टर कर सकते हैं, आशा करूंगा कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, इसे अपने करीबी साथियों के साथ भी जरूर साझा कीजिए. मिलते हैं किसी नई जानकारी के साथ।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here