नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, दोस्तों Flipkart एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है क्या आप फ्लिपकार्ट में नौकरी करना पसंद करेंगे? दोस्तों अगर आप फ्लिपकार्ट की नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए रहने वाला है, यहां पर मैं आपको फ्लिपकार्ट में 5 से अधिक जॉब ओपनिंग के बारे में जानकारी दूंगा, इनमें से कुछ Work From Home Jobs है तथा कुछ On Site Jobs होगी।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी FlipKart के बारे में जान लेते हैं तथा इस आर्टिकल में हम फ्लिपकार्ट जॉब सैलेरी और फ्लिपकार्ट जॉब रिक्वायरमेंट के बारे में भी बात करेंगे।
1# Senior Research Manager at Flipkart
फ्लिपकार्ट में सीनियर रिसर्च मैनेजर की एक पोस्ट है, इसके लिए Data Science, NLP, Machine Learning स्किल चाहिए होगी, बीटेक एमटेक और PHD वाले इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखिए की 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है, अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Location – Bangalore,Karnataka
2# Software Development Engineer III at Flipkart
फ्लिपकार्ट में सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर की पोस्ट है, इसके लिए आपको वेब डेवलपमेंट आना चाहिए, वेब डेवलपमेंट से जुड़ी जितनी भी स्किल होती है वह सभी यहां पर जरूरी होगी, इंटरव्यू में डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम के बारे में भी पूछा जा सकता है, इस जॉब के लिए 6 से 8 साल तक का एक्सपीरियंस चाहिए होगा।
3# Customer Care Agent at Flipkart
दोस्तों अगर आप फ्लिपकार्ट में घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कस्टमर केयर एजेंट की जॉब लेनी चाहिए, इस समय फ्लिपकार्ट में कस्टमर केयर एजेंट की पोस्ट निकली हुई है, आप यहां पर घर बैठे आसानी से काम कर सकते हैं, इसमें जॉब लगने के बाद पहले कुछ महीने आपको काम सिखाया जाएगा कि आपको कस्टमर के साथ किस तरह से बिहेव करना है, उसके बाद महीने के 20 से 25000 रुपए तक तनख्वाह शुरू होती है।
4# Back Office Coordinator at Flipkart
फ्लिपकार्ट में बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव की पोस्ट भी निकली हुई है, यहां पर ऑफिस वर्क है तथा आपको कॉल अटेंड करनी होगी, डाटा एंट्री का काम भी रहेगा, यह आपके ऑफिस पर निर्भर करेगा कि आप पर कितना काम थोपा जा सकता है, यहां पर आपको अधिक स्किल की आवश्यकता नहीं होगी, तथा शुरुआती सैलरी 15,000 होती है, आप नीचे Apply बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं
5# Junior Marketing Executive
अगर आप फ्लिपकार्ट में घर बैठे काम करना चाहते हैं तो आप यहां पर डिजिटल मार्केटिंग का काम कर सकते हैं, यहां पर आपको फ्लिपकार्ट में मार्केटिंग का काम करना है तथा ऑनलाइन चलने वाले एडवर्टाइजमेंट को हैंडल करना होगा, यह काम भी काफी आसान होता है और बेसिक skills के साथ भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
Conclusion:-
आशा करूंगा कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तथा दी गई सभी पोस्ट पसंद आई होगी, यहां पर हमने फ्लिपकार्ट में चल रही जो पोस्ट के बारे में जिक्र किया है, फ्लिपकार्ट में बहुत सी job पोस्ट चल रही है जो आप ऑफिशल साइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं, यहां पर मैंने जितने भी पोस्ट बताई है उनमें से दो पोस्ट वर्क फ्रॉम होम है, आशा करूंगा कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।
धन्यवाद।