Home Free Courses Data Entry Course in Free – Learn Data Entry in MS Excel

Data Entry Course in Free – Learn Data Entry in MS Excel

135
0
data entry course in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, दोस्तों क्या आप डाटा एंट्री जॉब प्राप्त करना चाहते हैं, अगर आप डाटा एंट्री जॉब लेना चाहते हैं तो आपको डाटा एंट्री आनी चाहिए, डाटा एंट्री कई प्रकार से होती है, कई लोग एक्सेल में डाटा एंट्री करवाते हैं तथा बहुत से लोग गूगल शीट में करवाते हैं, एक्सेल और गूगल सीट का वर्किंग लगभग सैम सा ही होता है, अगर आप कहीं ऑफलाइन डाटा एंट्री करने के लिए जाएंगे, तो वहां पर आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मांगा जाएगा, ऐसे में आपको एक्सेल में डाटा एंट्री करनी आनी चाहिए।

आज के आर्टिकल में मैं आपको एक बेहतरीन कोर्स बता रहा हूं, यह केवल 1.5 घंटे का कोर्स है, अगर आप इस वीडियो को पूरा देखते हैं तो आप डाटा एंट्री के बारे में विस्तार से जान पाएंगे तथा डाटा एंट्री जॉब के लिए आसानी से सेलेक्ट हो जाएंगे, तो आइये दोस्तों कोर्स के बारे में देख लेते हैं।

Data Entry Course in Free

अगर आप फ्री में डाटा एंट्री कोर्स करना चाहती हैं, तो आपको नीचे की वीडियो देखनी चाहिए, यह वीडियो लर्न मोर नामक चैनल पर अपलोड की गई है तथा यहां पर Tutor का नाम Satish Dhawale है, यह अलग-अलग प्रकार के कोर्स बनाते हैं तथा अपने चैनल पर डालते हैं, इस वीडियो में डाटा एंट्री के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है।

इसलिए मैं आपको यह वीडियो रिकमेंड कर रहा हूं, यहां पर आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी जानकारी बता दी जाती है, डाटा एंट्री करते समय माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की पकड़ काफी अच्छी होनी चाहिए, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कई प्रकार के कठिन कार्य होते हैं जो आप कोई छोटा-मोटा कोर्स करे बगैर खुद से नहीं कर पाएंगे।

इस वीडियो में सबसे पहले आपको बहुत ही बेसिक से बताया जाता है, वीडियो की शुरुआत में आपको एक्सेल में Row और Column के बेसिक समझाए जाते हैं तथा यहां पर मेनू बार के बारे में थोड़ा बताया जाता है, क्योंकि जब भी आप कोई सॉफ्टवेयर सीखते हैं, तो उसके अलग-अलग ऑप्शन और लेआउट को समझ लेना सबसे जरूरी होता है।

इसके बाद आपको बताया जाता है कि जब आपके पास डाटा एंट्री जॉब में हार्ड कॉपी आएगी तो उसको आपको सॉफ्ट कॉपी में किस प्रकार से बदलना है, यानी कि जब आपके पास पेज पर डाटा आएगा, तो उसको एक्सेल में किस प्रकार कहां पर डालना होता है, ज्यादातर डाटा एंट्री जॉब में ऐसा ही होता है, आपको एक बड़ी रसीद या बुक दे दी जाती है, जिसमें से डाटा एक-एक करके आपको एक्सल में डालना होता है, जिससे कि डाटा पर कई प्रकार की प्रोसेसिंग की जा सके तथा डाटा को भविष्य के लिए स्टोर करके रखा जा सके।

इस कोर्स में कई एडवांस चीजों को भी शामिल किया जाता है, यहां पर डाटा वैलिडेशन के बारे में भी सिखाया जाता है जो सबसे जरूरी होता है, इसके बाद आपको यहां पर डाटा के अलग-अलग फॉर्मेट बताए जाते हैं, कि किस प्रकार के डाटा को कैसे फॉर्मेट करना होता है।

लास्ट में कंडीशनल फॉर्मेटिंग सिखाई जाती है, एक्सेल में कंडीशनल फॉर्मेटिंग सबसे आवश्यक चीज होती है, जब भी आपके पास डाटा आता है तो किसी कंडीशन के साथ उस पर कोई एक्शन लिया जा सके, इसे कंडीशन फॉर्मेटिंग कहा जाता है, जब आप किसी कंपनी में काम करते हैं और अगर आपको एडवांस चीजें आती है तो आपकी सैलरी अधिक होगी।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह कोर्स, आशा करूंगा कि आपको यह कोर्स अच्छा लगा होगा, दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरी मेक मनी ऑनलाइन वाली सीरीज जरूर देखिए, आप नीचे कई अच्छे-अच्छे कोर्स देख सकते हैं, जिनको आप फॉलो कर सकते हैं तथा कई प्रकार की स्किल सीख सकते हैं।

मिलता हूं आपसे किसी नए कोर्स और जॉब ओपनिंग के साथ है।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here