Home Free Courses Complete HTML Course in Free – Chai Aur Code HTML Course Review

Complete HTML Course in Free – Chai Aur Code HTML Course Review

175
0
html course in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों क्या आप अपनी कोडिंग जर्नी की शुरुआत करना चाहते हैं, शुरुआत में सभी लोग HTML Language सीखते हैं, दोस्तों यह बहुत ही शानदार लैंग्वेज है, HTML की Full Form Hyper Text Markup Language होती है, मुख्य तौर पर यह लैंग्वेज स्ट्रक्चर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, इस Language की सहायता से वेबसाइट और एप्लीकेशन का ढांचा तैयार किया जाता है, उसके बाद उसके ऊपर स्टाइलिंग और स्क्रिप्टिंग करके कंप्लीट वेबसाइट बना दी जाती है।

अगर आप HTML को कंप्लीट सीखना चाहते हैं तो आज मैं आपके लिए एक बेहतरीन प्लेलिस्ट लेकर आ रहा हूं, यह कोर्स बिल्कुल ही फ्री है तथा इस पूरी प्लेलिस्ट को आपको फॉलो करना चाहिए, नीचे मैंने प्लेलिस्ट का रिव्यू तथा फुल वीडियो भी दे दी है, जिसको आप जरूर देखें।

HTML Free Course Advanced Level

यहां पर मैं आपको “चाय और कोड” नामक चैनल की प्लेलिस्ट रिकमेंड कर रहा हूं, यह बहुत ही जबरदस्त चैनल है, तथा यहां पर tutor का नाम हितेश चौधरी है, इनको कई सालों का वर्क एक्सपीरियंस हैतथास्टूडेंट को सीखने का भी अच्छा एक्सपीरियंस है इन्होंने बहुत सालों तक कंपनियों में काम किया है तथा सैकड़ो बच्चों के कोडिंग इंटरव्यू भी लिए हैं कंपनी के लिए आज भी है, इंटरव्यू लेते रहते हैं इनको बिल्कुल सही जानकारी है, कि इंटरव्यू में क्या कुछ पूछा जाता है तथा कितनी जानकारी एक स्टूडेंट को होनी चाहिए।

अगर आप इनसे HTML सीखते हैं तो ये आपको बेसिक से एडवांस लेवल तक सिखाएंगे, आपकी हर कंफ्यूजन दूर करें दी जाती है, यह अपने चैनल पर काफी एक्टिव है तथा कमेंट वगैरा का रिप्लाई भी दे देते हैं, जिससे कि अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो सॉल्यूशन भी तुरंत ही हो जाता है।

शुरुआत में आपको यहां पर विजुअल स्टूडियो कोड के बारे में बताया जाता है, विजुअल स्टूडियो की इंस्टॉलेशन और सेटअप के बारे में प्रक्रिया समझाया जाता है, कि किस प्रकार से आप अपना एनवायरमेंट सेटअप कर सकते हैं उसके बाद में आपको एचटीएमएल के कोर स्ट्रक्चर के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है, यहां पर आपको सभी बेसिक एलिमेंट्स बता दिए जाते हैं, जिसकी आपको कोडिंग करते समय आवश्यकताएं होगी।

यहां पर एचटीएमएल सिमेंटिक लेआउट को भी शामिल किया गया है, दोस्तों दरअसल सेमेंटिक लेआउट एचटीएमएल का एक नया फंक्शन होता है, जिसके बारे में ज्यादातर कोर्सेज में जानकारी नहीं होती, इस कोर्स को रिकमेंड करने का कारण यह है ही है कि इस कोर्स में आपको एडवांस लेवल तक की जानकारी बता दी जाती है, यहां पर एचटीएमएल मीडिया और API के बारे में भी जिक्र किया जाता है।

जावास्क्रिप्ट या किसी भी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फॉर्म एलिमेंट एचटीएमएल का बहुत ही लाजवाब एलिमेंट होता है, फार्म के बारे में भी यहां पर पूरी तरह से सिखाया जाता है कि किस प्रकार आप फार्म के अलग-अलग एलिमेंट बना सकते हैं तथा कैसे आप सबमिट बटन वगैरा तैयार करेंगे।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, यहां पर मैंने आपको हितेश शर्मा द्वारा HTML का कोर्स रिकमेंड किया है यह कोर्स बहुत ही शानदार है तथा यहां पर आपको सब कुछ बेसिक से सिखाया जाता है, यहां पर HTML के बारे में सभी जानकारी दे दी जाती है तथा आपको कंप्लीट आगे का रोड मैप भी दे दिया जाता है कि आपको HTML के बाद किस प्रकार से आगे चीजों को सीखना चाहिए।

आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मेरे बाकी के आर्टिकल पढ़ सकते हैं, इसके अलावा अगर आप HTML के बाद जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके जरूर सीखें।

धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here