नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब, दोस्तों अगर आपने डी फार्मा, बी फार्मा, या कोई भी फार्मासिस्ट का डिप्लोमा कर रखा है, तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए है, अगर आप दिल्ली के निवासी हैं या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं, आप यहां बताई जा रही पांच फार्मासिस्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर मैं आपको अच्छी सैलरी वाली पांच फार्मासिस्ट जॉब बता रहा हूं।
इनमें से कुछ जॉब ओन्ली फॉर मेल और कुछ ओन्ली फॉर फीमेल है, जो भी जॉब आपको पसंद आए, उसके आगे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल शुरू करते हैं।
1# Chemist – Production
Rk life care दिल्ली में यह जॉब निकली हुई है यहां पर आपको कम से कम 5 साल का जॉब एक्सपीरियंस चाहिए होगा क्योंकि यहां पर आपको शुरुआती सैलरी 50000 से ₹70000 तक दी जाएगी।
अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया अप्लाई बटन क्लिक करके ऑफिशल साइट पर पहुंच सकते हैं।
2# Lab Assistant
Dumitech industries द्वारा यह पोस्ट निकली हुई है, यहां पर केवल एक ही वैकेंसी है, इसलिए आपको जल्दी से जल्दी अप्लाई कर देना चाहिए, केवल एक साल के एक्सपीरियंस के साथ आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर ₹20,000 से ₹25,000 तक शुरुआती सैलरी दी जाएगी।
यह जॉब केवल मेल के लिए है, अगर आप फीमेल हैं तो अगली जॉब पोस्ट देखें।
3# Lab Technician
महिलाओं के लिए यह जबरदस्त जॉब पोस्ट है, और केवल दो ही वैकेंसी है, अगर आप फ्रेशर है तो भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकती है यह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके की जॉब है, यहां पर आपको लैबोरेट्री टेस्ट लेने और रिजल्ट देखना जैसे मामूली काम ही करने होंगे।
4# Chemist – Quality Control
इस जॉब पोस्ट के लिए आपको सैंपल कलेक्ट करने और लेबोरेटरी में रिजल्ट देखने का एक्सपीरियंस होना चाहिए, बाकी जॉब पोस्ट की तरह यहां पर भी आपको ग्रेजुएशन की आवश्यकता होगी, इसके अलावा मेडिसिन के बारे में अच्छी इनफॉरमेशन होनी चाहिए, यहां पर आपका अच्छा खासा इंटरव्यू होगा।
5# Phlebotomist
यह जॉब पोस्ट फ्रेशर के लिए है तथा दिल्ली के छतरपुर इलाके में निकली हुई है, यहां पर आपको ₹12,000 महीने की सैलरी और कुछ इंसेंटिव भी दिए जाएंगे, अगर आपको थोड़ा भी एक्सपीरियंस नहीं है तो भी आप इस जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अगर आपको यह जॉब पसंद आती है, तो आप नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Job Opening in Delhi इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी साझा कीजिए, ताकि वे भी इन नौकरियों के बारे में जान पाए, आप नीचे दी गई बाकी जॉब पोस्ट भी जरूर पढ़ें, इसके अलावा अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरी मेक मनी ऑनलाइन वाली सीरीज जरूर देखें।
धन्यवाद।