Home Jobs Amazon Job Openings in Bangalore in 2024

Amazon Job Openings in Bangalore in 2024

261
0

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम Amazon Job Openings के बारे में जानकारी लेंगे, दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको जितने भी Job बता रहा हूं, वह सभी के सभी बेंगलुरु रीजन की है, यहां पर मैं आपको पांच Job Posts के बारे में बता रहा हूं जो हाई एंड जॉब पोस्ट है तथा सभी के सभी लेटेस्ट है।

इनके साथ में मैंने आपको अप्लाई बटन भी दिया है आप ऊपर बेसिक क्वालिफिकेशन पढ़कर ज्यादा जानकारी के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करके अमेजॉन के ऑफिसियल पेज पर पहुंच सकते हैं, यह सभी के सभी नौकरियां अमेजॉन के ऑफिशल पोर्टल पर निकली हुई है।

आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और Amazon job Openings in Bangalore के बारे में देख लेते हैं।

1# Software Development Manager

Amazon में Software Development Manager की नौकरी पाकर आप Amazon AWS Supply Chain का हिस्सा बन सकते हैं, यह एक Leading Cloud Computing Service Provider है, AWS में नौकरी पाना लोगों के लिए एक सपना होता है, आप नीचे क्वालिफिकेशन पढ़ सकते हैं तथा अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल पोर्टल पर आगे जानकारी देख सकते हैं।

Apply

2# Cloud Support Engineer (Deployment)

अगर आप अमेजॉन में क्लाउड सपोर्ट इंजीनियर की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2 साल का टेक्निकल एक्सपीरियंस होना चाहिए, यह सारी जानकारी आप बेसिक क्वालिफिकेशन में पढ़ सकते हैं इसके अलावा भी कई प्रकार के रिक्वायरमेंट होती है जो आप अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल पेज पर देख पाएंगे।

Apply

3# Technical CS Specialist

अगर आप Technical CS Specialist कि Job चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है, इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम, ईमेल सर्वर और क्लाउड कंप्यूटिंग की समझ भी पूरी होनी चाहिए, आपको Spam, Phishing आदि साइबर सिक्योरिटी की नॉलेज भी होनी चाहिए।

Apply

4# Senior Product Manager, Global Solutions and Risk Compliance

अगर आप अमेजॉन में Senior Product Manager के तौर पर नौकरी लेना चाहते हैं, तो आपके पास प्रोडक्ट मैनेजर का पुराना एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है, कम से कम पांच साल का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है, तथा आपके पास बैचलर डिग्री भी होनी चाहिए।

Apply

5# Business Intelligence Engineer, Amazon Gift Cards

दोस्तों अगर आप अमेजॉन गिफ्ट कार्ड में बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर साइंस की बैचलर डिग्री होनी चाहिए तथा कम से कम 5 साल का एनालिटिक्स के फील्ड में वर्किंग एक्सपीरियंस होना चाहिए, इसके अलावा आपको रिलेशनल डेटाबेस की समझ भी होनी चाहिए।

Apply

Conclusion:-

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने Amazon Job Openings in Bangalore के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको पांच बेहतरीन नौकरियां बताई है, जो की बेंगलुरु के इलाके में निकली हुई है, इसके अलावा आप अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशियल जॉब पोर्टल पर पहुंच सकते हैं, जहां पर आप और भी नौकरियां देख पाएंगे।

धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here