दोस्तों अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से आते हैं या आपने अकाउंटेंट का कोई कोर्स कर रखा है, तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए है, यहां पर आपको पांच बेहतरीन कंपनियों में निकली हुई अकाउंटेंट जॉब पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, अगर आप अकाउंटेंट की नौकरी पाना चाहते हैं और दिल्ली के आसपास ही नौकरी देख रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खासा हेल्पफुल होगा।
आपको जो भी जॉब पसंद आती है, आप उसके आगे दिया गया अप्लाई बटन क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कंपनी से डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं।
1# Senior Accountant at Optum
Optum एक हेल्थ केयर कंपनी है, यहां पर सीनियर अकाउंटेंट लेवल की पोस्ट निकली हुई है, यहां पर आप फुल टाइम Job पा सकते हैं, इसके लिए एजुकेशन में बीटेक या बीटेक के रेलीवेंट को डिग्री होना आवश्यक है, बाकी जानकारी आप अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर देख पाएंगे।
2# Walk – in SG – Sr Executive/Asst. Manager at Spicejet
Spicejet एक एयरलाइन कंपनी हैअगर आपके पास बीकॉम और M.Com की डिग्री है और अकाउंटिंग और टैक्सेशन की अच्छी नॉलेज है तो आपको इस जॉब के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए, नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके आप अपना रिज्यूम सबमिट कर सकते हैं, यहां पर आपको लाखों में सैलरी मिलेगी।
3# Finance & Accounts Sr . Executive at Dangleads Technologies
Dangleads Technologies एक इंटरनेशनल एडवरटाइजमेंट कंपनी है, यहां पर भी सैलरी लाखों में मिलेगी, लेकिन ध्यान रखिए कि अगर आप इस कंपनी में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होना आवश्यक है, अगर आपके पास फाइनेंस MBA or CA डिग्री है तो आप इस जॉब के लिए जरूर अप्लाई कीजिए।
4# Sr./Executive – Accounts at Flight Simulation Technique Center
Flight Simulation Technique Center वह स्थान होता है, जहां पर पायलट को उड़ाना सिखाई जाती है, इस स्थान पर भी सीनियर लेवल अकाउंटेंट की नौकरी निकली हुई है, अगर आप यहां पर जॉब करना चाहते हैं तो आप नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर भी आपको सैलरी अच्छी खासी मिलेगी, यहां पर अगर आपके पास बीकॉम डिग्री है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
5# Senior Accounts Executive at Ganpatraj Gold
अगर आपके पास किसी भी स्पेशलाइजेशन में बीकॉम की डिग्री है तो आप गणपत राज गोल्ड कंपनी में सीनियर लेवल अकाउंटेंट की नौकरी पा सकती हैं, यहां पर भी आपको फुल टाइम काम मिलेगा और यह एक ज्वेलरी बेस्ड कंपनी है, अगर आप यहां पर अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे अप्लाई बटन पर क्लिक कीजिए और आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आप अपना रिज्यूम सबमिट कर सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Conclusion:-
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का आर्टिकल है, आशा करूंगा कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा और दी गई जानकारी पसंद आई होगी, यहां पर मैंने आपको Accountant Jobs in Delhi के बारे में इनफार्मेशन दी है और आपको पांच बेहतरीन कंपनियों में निकली हुई Job Posts के बारे में बताया है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप बाकी Job Posts के बारे में भी देख सकते हैं तो नीचे दी गई है, अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरी Make Money Online वाली सीरीज देख सकते हैं।
धन्यवाद!