नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब, दोस्तों क्या आप PHP Coding Language Jobs ढूंढ रहे हैं, अगर हां तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए है, अगर आपको थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस है और आप नई जॉब लेना चाहते हैं या Job स्विच करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी सहायक होगा, यहां पर मैं आपको पांच टॉप कंपनियों में निकली हुई PHP Job Posts के बारे में जानकारी दूंगा।
यह पोस्ट सभी PHP Coding Jobs for Full Stack Developer और PHP Backend Developer के लिए है, आपको जो भी पोस्ट पसंद आती है, आप उसके नीचे दिया गया अप्लाई बटन क्लिक करके डायरेक्ट पोस्ट में अप्लाई भी कर सकते हैं, ध्यान रखिए कि यहां पर जितनी भी पोस्ट दी गई है, उनके लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक है, कुछ पोस्ट के लिए स्पेशल डिग्री मांगी जाती है और कुछ में किसी भी प्रकार की ग्रेजुएशन चल जाएगी।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और देख लेते हैं, PHP Coding Jobs in Noida, Gurugram and Delhi
1# PHP Developer at Bribooks
Bribooks एक बुक पब्लिशिंग कंपनी है, यहां पर AI की सहायता से बुक बना सकते हैं तथा Pre-made Templates मिलती है, इस कंपनी में PHP Developer Job Post निकली हुई है, यहां पर कम से कम आपको बीटेक की आवश्यकता होगी या बीटेक के बराबर की कोई भी डिग्री, यह परमानेंट जॉब है तथा सैलरी भी आपको अच्छी दी जाएगी।
2# PHP Developer Cog Digital
Cog Digital एक Digital Marketing Agency है, अगर आपको PHP आती है और आपने किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन की हुई है तो आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप इस जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको माय सीक्वल डेटाबेस की अच्छी समझ होनी चाहिए, अगर आपको यह जॉब पसंद आती है तो आप नीचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
3# Urgent opening For php Developer at Busywizzy Technology Solutions
Busywizzy एक वेब डेवलपमेंट कंपनी है, यहां पर वेबसाइट डेवलपमेंट और मोबाइल एप डेवलपमेंट का काम रहता है, अगर आप इस कंपनी में JOB पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर बैकऐंड डेवलपर की पोस्ट निकली हुई है।
4# PHP Developer Thoughts2Binary
Thoughts2Binary भी एक जबरदस्त प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी है, अगर आप यहां पर जॉब पाना चाहते हैं, तो आप अप्लाई बटन पर क्लिक करके ऑफिशियल जॉब पोर्टल पर पहुंच सकते हैं, यहां पर आपको लारावल और वर्ड प्रेस की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
#5 PHP Developer Mindrops Solutions
Mindrops Solutions भी एक वेबसाइट और मोबाइल एप डेवलपमेंट कंपनी है, यहां पर आप फुल स्टेक डेवलपर की जॉब का सकते हैं, इसके लिए आपको PHP के साथ-साथ JavaScript की भी अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए, MySQL के साथ भी आपको अच्छे से इंटरेक्ट करना आना चाहिए।
Conclusion:-
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, कमेंट करके जरूर बताइए, अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मेरी मेक मनी ऑनलाइन वाली सीरीज देख सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको जबरदस्त स्किल सीखना चाहते हैं, तो फ्री कोर्सेज को भी जरूर एक्सेस करें मिलते हैं किसी अन्य जॉब के साथ आप नीचे दी गई बाकी Jobs को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा कीजिए।
धन्यवाद।