Home Make Money Online Part Time में पैसे कैसे कमायें? – 5 शानदार तरीके पूरी जानकारी...

Part Time में पैसे कैसे कमायें? – 5 शानदार तरीके पूरी जानकारी हिंदी में

142
0

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों क्या आप पार्ट टाइम पैसे कमाने के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं? तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए रहेगा, यहां पर मैं आपको पांच ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी सहायता लेकर आप पार्ट टाइम में अच्छी कमाई कर सकते हैं, यह कुछ तरीके हैं जो स्टूडेंट लाइफ में आपको हेल्प करेंगे और अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं और पार्ट टाइम में एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं, तो भी आपके लिए यह तरीके हेल्पफुल होंगे और आप इनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से दिन के 2 घंटे भी इन कामों के लिए निकाल ले तो आप महीने का ₹20,000 से ₹25,000 एक्स्ट्रा पैसे आसानी से कम सकती हैं, यहां पर मैं जो तरीकें बता रहा हूं, उनकी सहायता से बहुत से लोग पैसे कमा भी रहे हैं।

आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी पार्ट टाइम में पैसे कमाने के तरीके देख लेते हैं।

1# Videos बेच कर पैसे कैसे कमायें?

दोस्तों वीडियो बेच कर पैसे कमाना पार्ट टाइम में अर्निंग करने का एक अच्छा स्रोत हो सकता है, बहुत सी कंपनियां और कंटेंट क्रिएटर लोगों को क्रिएटिव वीडियो चाहिए होते है, लेकिन अगर वह वीडियो शूट करें तो इसमें टाइम बहुत अधिक लग जाता है, ऐसे में लोग ऑनलाइन जाकर वीडियो खरीद लेते हैं।

मान लीजिए कि किसी कंपनी को कोई वीडियो चाहिए होता है, जिसको पूरी तरह से शूट करने में ₹20,000 लगेंगे अगर आप वही वीडियो हजार रुपए में प्रोवाइड करवा रहे हैं, क्योंकि आपका यह काम है तो आपका भी फायदा होगा और कंपनी का भी फायदा होगा।

कई बड़ी कंपनियां भी वीडियो बेच कर करोड़ों में पैसे कमाती है, आप भी इनमें शामिल हो सकते हैं और एक इंडिविजुअल कंटेंट क्रिएटर बन सकते हैं, वीडियो बेच कर पैसे कमाने के अलावा वीडियो से पैसे कमाने के और बहुत से तरीके होते हैं, जैसे कि आप यूट्यूब आदि प्लेटफार्म पर भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

2# Share Market से पार्ट टाइम कमाई करें

दोस्तों अगर आप पार्ट टाइम में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट का काम कर सकते हैं, यहां पर आपको अधिक रिस्क नहीं लेना चाहिए, अगर आपको नॉलेज है तो आप थोड़े पैसे लगाकर भी शेयर मार्केट से अच्छे पैसे निकाल सकते हैं, बहुत से लोग होते हैं जो कुछ समय निकालकर इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं और अच्छे पैसे कमा लेते हैं।

अगर आप शेयर मार्केट का काम सीखना चाहते हैं तो ध्यान रखिए कि आपको फर्जी यूट्यूब चैनल और बहुत से तथाकथित शेयर मार्केटिंग एक्सपर्ट की राय नहीं लेनी चाहिए, आपको सब कुछ खुद एनालाइज करना चाहिए, जिससे कि आप धोखाधड़ी से बच सके और मार्केट से पैसे कमा सकें।

अगर आप शेयर मार्केट से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां पर आपको लर्निंग आवश्यक होगी, जितना आप सीखेंगे उतना ही अधिक आप कमा पाएंगे, शेयर मार्केट में हमेशा एक्सपीरियंस काम करता है, आप दिन के दो से तीन घंटे निकाल कर शेयर मार्केट को सीख सकते हैं।

3# Part Time Accountant का काम करें

दोस्तों सभी दुकान वालों और छोटी बड़ी फर्म वालों को अकाउंटिंग का काम करवाना ही पड़ता है, आप अपने आसपास की कोई फर्म देख सकते हैं, जिनका अकाउंटिंग का काम आप करके दे सकते हैं, यहां पर केवल डेली डाटा एंट्री करनी होती है और 15 दिन से या 1 महीने से वापस कंपनी को हिसाब देना होता है, इस प्रकार की नार्मल एंट्री करने पर आपको महीने के ₹15,000 आसानी से दे दिए जाते हैं, इस काम में आपका दिन का 20 मिनट भी मुश्किल से जाएगा, अगर आप अच्छी कंपनी पकड़ लेते हैं तो अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने आसपास के शराब ठेकों, ईट भट्टों या किसी भी इंटरप्राइज से इस विषय में बात कर सकते हैं, आपको आसानी से पार्ट टाइम के लिए अकाउंटिंग का काम मिल जाएगा।

एकाउंटिंग का काम करने के लिए आपको टैली सॉफ्टवेयर चलाना आना चाहिए, जो कि आप ऑनलाइन आसानी से सीख सकते हैं।

4# Repairing And Accessories से पार्ट टाइम पैसे कमायें

दोस्तों अगर आपको रिपेयरिंग का काम आता है तो आप एक छोटी दुकान आसानी से खोल सकते हैं, जब भी आपको समय मिलता है, यहां पर बैठकर आप पैसे कमा सकते हैं, अगर आप शहर में निवास करते हैं तो मोबाइल एसेसरीज और रिपेयरिंग का काम बहुत जबरदस्त चलता है, आप इस काम में महीने के 15 से ₹20,000 आसानी से कमा लेंगे, मोबाइल एसेसरीज बहुत ही सस्ती आती है, मोबाइल के बैक कवर ₹20 से शुरू होकर ₹80 के बीच आ जाते हैं, जो की 150 से ₹500 तक आसानी से बेचे जा सकते हैं।

इसके अलावा मोबाइल का ट्रांसपेरेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर₹10 से ₹15 के बीच आ जाता है जो ₹100 में ग्राहक को दिया जाता है, यह केवल एक छोटा उदाहरण है, एसेसरीज में मोटी कमाई होती है, आप इसके ऊपर रिसर्च कर सकते हैं, इसके अलावा शॉप में आप रिपेयरिंग का काम भी कर सकते हैं, आप मोबाइल रिपेयरिंग या कंप्यूटर रिपेयरिंग जैसे काम कर पाएंगे, आप ऑनलाइन क्लास लेकर भी इनके बारे में महीना भर भी सीख लेंगे, तो आप नॉर्मल रिपेयरिंग करने लग जाएंगे।

5# Content लिखकर Part Time पैसे कमायें

दोस्तों आप कंटेंट लिखकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आप पार्ट टाइम काम ढूंढ रहे हैं और आपके पास अधिक समय नहीं होता और आपकहीं जा भी नहीं सकते तो आप कंटेंट लिखकरपैसा कमा सकते हैं आर्टिकल राइटिंग के फील्ड में अच्छे पैसे हैंअगर आपको कोई और भाषा नहीं आती तो आप हिंदी में भी आर्टिकल राइटिंग कर सकते हैंआर्टिकल राइटिंग करने के लिए आपको कोई अच्छी वेबसाइट पकड़ लेनी है जिनके लिए आप बेहतरीन कंटेंट कर लिखकर दे सकें।

इसके अलावा आप चाहे तो खुद का ब्लॉक भी शुरू कर सकते हैंजब आप अच्छे आर्टिकल लगातार डालते रहेंगे तो कुछ समय में गूगल पर आपकी रैंकिंग अच्छी होगी औरआपको गूगलके प्रोडक्ट ऐडसेंस काअप्रूवल मिल जाएगा इसके बाद आपकी वेबसाइट से कमाई होना शुरू हो जाएगी।

Conclusion:-

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने पार्ट टाइम में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको पार्ट टाइम में पैसे कमाने के पांच बेहतरीन तरीके बताये हैं, अगर आप यहां पर दिन के 1 से 2 घंटा भी देंगे, तो आप अच्छे पैसे महीने के कमा सकते हैं और साइड इनकम जनरेट करने के लिए यह सभी तरीके शानदार माने जाते हैं।

पैसे कमाने के अधिक तरीकों को जानने के लिए आप नीचे दिए गए बाकी तरीके भी पढ़ सकते हैं।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here