नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी? क्या आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए रहेगा, इस आर्टिकल में मैं आपको 5 ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा, जिनसे कि आप घर बैठे ऑनलाइन ही पैसे कमा सकते हैं, यह सभी तरीके आपके लिए काफी लाजवाब रहेंगे और आपको अधिक स्किल सीखने की आवश्यकता भी नहीं होगी, आप आसानी से अच्छी पॉकेट मनी कमा पाएंगे।
स्टूडेंट लाइफ में रोजमर्रा के जीवन में कुछ पैसों की आवश्यकता होती है, ऐसे में बच्चे पूरी तरह से घर वालों पर ही डिपेंडेंट होते हैं, लेकिन अगर आपने मेरा आर्टिकल पूरा पढ़ लिया तो आप अपने किसी भी काम के लिए घर वालों से पैसे नहीं मांगेंगे, मेरी वेबसाइट का टारगेट ही आप सभी को आत्मनिर्भर बनाना है।
आईये दोस्तों आर्टिकल शुरू करते हैं और स्टूडेंट लाइफ में घर बैठे पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देख लेते हैं।
Students Paise Kaise Kamaye
यहां पर बताए गए 5 तरीकों के लिए आपको किसी हाई-फाई स्किल की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन आप यहां पर जितना अधिक समय देंगे, उतनी ही आपकी कमाई बढ़ती जाएगी।
1# YouTube सुरु करें
अगर आपने अभी तक यूट्यूब शुरू नहीं किया है तो आपको जल्दी से जल्दी यूट्यूब शुरू कर देना चाहिए, यूट्यूब पर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं, बहुत से स्टूडेंट होते हैं जो यूट्यूब पर पॉकेट मनी आसानी से कमा लेते हैं, यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन के लिए आपको 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर चाहिए होते हैं, शुरू में आपको यह देखकर काफी ज्यादा लग रहे होंगे, लेकिन जैसे ही आप वीडियो बनाने शुरू करते हैं तो यह सब चुटकियों में हो जाता है।
मोनेटाइजेशन हो जाने के बाद आप एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमा सकते हैं और प्रमोशन जैसे बहुत से ऐसे तरीके होते हैं जिनसे हजारों रुपए महीने के बना सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरा नीचे दिया गया यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं, जिसमें मैंने यूट्यूब से कमाने के बारे में बताया है।
यूट्यूब से कमाने के पांच अनोखे तरीके
2# Online PDF बेचें
ऑनलाइन पीडीएफ बेचकर कमाई करना काफी आसान होता है, दोस्तों स्टूडेंट अपने एक्जाम प्रिपरेशन के लिए बहुत सी ऑनलाइन पीडीएफ खरीदने हैं, आप इन प्रकार की पीडीएफ फाइल को बना सकते हैं, As A Student आप अपने Notes को पीडीएफ फॉर्मेट में सेल कर सकते हैं, अगर आप काफी होनहार छात्र हैं तो आपके द्वारा बनाए गए Notes की डिमांड काफी अधिक होती है, इसके अलावा आप कई प्रकार की जॉब प्रिपरेशन और एक्जाम प्रिपरेशन के लिए असाइनमेंट और नोट्स बनाकर ऑनलाइन आसानी से बेच सकते हैं।
ऑनलाइन पीडीएफ बेचने के लिए आप यूट्यूब या टेलीग्रामका अकाउंट बनाकर यहां से सहायता ले सकते हैं, यूट्यूब से आप अच्छे फॉलोअर ले सकते हैं, जिनको आप ऑनलाइन पीडीएफ आसानी से बेच पाएंगे।
3# Blogs लिखें
Blogs लिखना आपको काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है, आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं लेकिन खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू करना काफी लंबा गेम होता है, और पैसे कमाने में आपको काफी टाइम लग सकता है, लेकिन अगर आप एक सक्सेसफुल करियर देखना चाहते हैं तो आपको खुद की वेबसाइट बना कर ही ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए।
इसके अलावा अगर आप तुरंत कमाई शुरू करना चाहते हैं तो आपको आर्टिकल राइटिंग का काम सीख लेना चाहिए, यह काम काफी आसान होता है और थोड़ी बहुत skill के साथ आप शुरू कर सकते हैं, आप इंटरनेट पर मौजूद ब्लॉग्स को Outreach कर सकते हैं और उनके लिए काम कर सकते हैं।
आर्टिकल राइटिंग के फील्ड में कमाई पर Per Paise Word के हिसाब से होती है, यानी कि आप जितने शब्द लिखेंगे उनके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे, शुरुआती लेखक को 15 से 20 PPW और अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
4# Instagram Page बनायें
आपने इंस्टाग्राम पर बहुत से पेज देखे होंगे, जिनमें काफी अधिक फॉलोअर होते हैं, आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाये गये पेज काफी मशहूर हो रहे हैं, हर समय कुछ ना कुछ ट्रेंड चल रहा होता है, आप ट्रेंड को पकड़ सकते हैं और इस पर डिपेंड कोई पेज बना सकते हैं, इंस्टाग्राम पेज एक अलग कैटेगरी का होना चाहिए तथा हर एक पोस्ट इस कैटेगरी की जानी चाहिए, इंस्टाग्राम पर भी बेहतरीन कमाई होती है और आपको लाजवाब स्पॉन्सरशिप मिलती ही रहती है।
आप कहीं से भी आसानी से वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं और थोड़ी बहुत एडिटिंग से आप इंस्टाग्राम की लाजवाब वीडियो तैयार कर सकते हैं, इस प्रकार से तैयार की गई वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी अधिक चलती है, थोड़े ही समय इंस्टाग्राम पर काम करने पर आपके पास प्रमोशन आने लगती है, इंस्टाग्राम की प्रमोशन ₹20 से शुरू होकर एक रील के हिसाब से ₹500 तक आसानी से चली जाती है।
5# Telegram Group बनायें
दोस्तों आप टेलीग्राम का ग्रुप बनाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, टेलीग्राम पर दो प्रकार के ग्रुप होते हैं एक तो जो फ्रॉड कर रहे होते हैं और एक जो लीगल कमाई कर रहे होते हैं, जब तक आप पूरी तरह से sure नहीं है तब तक आपको टेलीग्राम पर गलत कामों की तरफ नहीं बढ़ना चाहिए, यहां पर कमाई के बहुत से अच्छे तरीके भी होते हैं, जैसे कि आप टेलीग्राम पर ग्रुप में बहुत से बंदे जोड़ सकते हैं और प्रमोशन कर सकते हैं।
टेलीग्राम के माध्यम से गेमिंग टूर्नामेंट भी होते हैं, जिन पर कमाई काफी अधिक होती है आप चाहे तो इन प्रकार के टूर्नामेंट अपने ग्रुप के माध्यम से करवा सकते हैं, इसके अलावा टेलीग्राम पर ज्यादातर फ्रॉड ही होता है, मुख्य तौर पर टेलीग्राम पायरेसी के लिए जाना जाता है, टेलीग्राम पर बहुत से ग्रुप होते हैं जो फ्री में फ़िल्में और Courses दे देते हैं, कोर्स और फिल्मों के लालच में इन ग्रुपों के साथ बहुत से बंदे जुड़ जाते हैं, इसके बाद ग्रुप के सभी बंदों को अलग-अलग लिंक पर घुमाया जाता है, जिससे की वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है और Group Owner की कमाई काफी अधिक होती है।
Conclusion:-
इस आर्टिकल में हमने स्टूडेंट को पैसे कमाने के पांच बेहतरीन तरीके बताए हैं, आशा करूंगा कि आपको यह सभी के सभी तरीके अच्छे लगे होंगे, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने सहपाठियों के साथ इसे जरूर साझा कीजिए, स्टूडेंट लाइफ में ही अगर आप इन तरीकों से पैसे कमाने लग जाएंगे, तो हो सकता है कि इसी फील्ड में आगे चलकर आप ज्यादा पैसे भी कमाने लग जाए और अपना करियर भी इन्हीं फील्ड में ढूंढ लें।
पैसे कमाने के और अधिक तरीकों के लिए आप मेरे बाकी के आर्टिकल पढ़ सकते हैं, अगर आप कोई बेहतरीन स्किल फ्री में सीखना चाहते हैं तो आप मेरी वेबसाइट में फ्री कोर्सेज को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
धन्यवाद!