नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, दोस्तों क्या आप FL Studio 20 Version का कोर्स ढूंढ रहे हैं, दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बेहतरीन कोर्स बता रहा हूं, यहां पर मैं आपको जो कोर्स दूंगा, वह जीरो से लेकर FL Studio 20 Advance तक रहेगा, यहां पर आपको FL Studio 20 के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी तथा Music बनाने के बारे में भी पूरा सिखाया जाएगा।
अगर आप म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए खास रहने वाला है, यहां पर मैं आपको जो कोर्स दे रहा हूं वह बहुत ही लाजवाब है तथा यूट्यूब पर अवेलेबल है, जिससे कि आप इस कोर्स को फ्री में देख सकते हैं और बिलकुल शुरुआत से गाने बनाना सीख सकते हैं।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से आर्टिकल शुरू करते हैं और इस कोर्स के बारे में जानकारी ले लेते हैं।
Music Composition Free Course With FL Studio
इस कोर्स में FL Studio का 20 वर्जन करवाया जा रहा है, जो बहुत ही शानदार है और लगभग हर जगह यही वर्जन प्रयोग किया जाता है, इस कोर्स की शुरुआत में आपको FL Studio के बारे में कुछ जरूरी बातें समझाई जाती है, कि FL Studio का फाइल स्ट्रक्चर किस प्रकार होता है तथा आप यहां पर किस टूल की सहायता से क्या काम कर सकते हैं।
नीचे केवल प्लेलिस्ट की पहली वीडियो दी गई है, अगर आप पूरी प्लेलिस्ट देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिससे कि आप यूट्यूब पर पहुंच जाएंगे तथा पूरी प्ले लिस्ट देख पाएंगे।
इस कोर्स की सबसे खास बात यही लगती है कि यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनको म्यूजिक कंपोजिशन के बारे में बिल्कुल भी आईडिया नहीं है तथा उसके बाद इस कोर्स में हर एक जानकारी बताई जाती है, और FL Studio में आपकी एक शानदार पकड़ हो जाती है।
YouTube से कमाई के राज़ जानिए हिंदी में
इस कोर्स को करने के बाद आप FL Studio को एडवांस में सीख सकते हैं, म्यूजिक इंडस्ट्री आज के समय में बढ़ती ही जा रही है, बहुत से लोग है जो घर बैठे कंपोजिशन करते हैं तथा गाने बनाते हैं, बड़े-बड़े स्टूडियो में जो लोग काम करते हैं उन्होंने भी कभी एकांत में बैठकर गाने बनाने का कार्य किया था, क्योंकि जब आप घर बैठे शांति से म्यूजिक बनाने का पर्यतन करते है तो आपकी क्रिएटिविटी और अधिक निखर कर आती है।
अगर आप गाने बनाने में रुचि रखते हैं तथा इस फील्ड में अपना भविष्य देख रहे हैं तो आपको FL Studio का यह कोर्स जरूर करना चाहिए, यहां पर आपको कई प्रकार की बीट भी Pre-Made दी जाती है, जिससे कि आप शुरुआत कर पाएंगे, इस कोर्स को आपको कम से कम 2 से 3 महीने जरूर देने चाहिए, उसके बाद आपको जबरदस्त प्रैक्टिस करनी चाहिए, जिससे कि आपकी मशल मेमोरी स्ट्रांग हो जाएगी।
Conclusion:-
दोस्तों अगर आप म्यूजिक की फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं और इस कैटेगरी में अपना भविष्य देख रहे हैं तो आपको FL Studio जरूर सीखना चाहिए, इसमें आप म्यूजिक कंपोजिशन कर सकते हैं, म्यूजिक कंपोजिशन के अलावा यहां पर रिकॉर्डिंग भी होती है, इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस तक की सारी जानकारी शामिल की गई है, आशा करूंगा कि आपको यह पसंद आया होगा, अगर आप घर बैठे कोर्स करना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा सजेस्ट किए गए बहुत से ऑनलाइन कोर्स देख सकते हैं, नीचे सजेशन में आप उनके बारे में पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद!
Very best music play