दोस्तों क्या आप Coding सीखना चाहते हैं, अगर आप coding सीखना चाहते हैं तो JavaScript आपके लिए एक बेहतरीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हो सकती है, आज के समय में जावास्क्रिप्ट हर जगह पर प्रयोग होती है कुछ समय पहले तक Js केवल वेब ब्राउज़र की भाषा मानी जाती थी, लेकिन Node js के आने के बाद अब जो JavaScript से Mobile App Development और Computer App Development भी हो जाता है, इसके अलावा JavaScript Backend में इस्तेमाल होने वाली भी मोस्ट एडवांस्ड लैंग्वेज में से एक है।
जावास्क्रिप्ट सीख कर आप अपनी कमाई के नए रास्ते खोल सकते हैं इसे एक Advance Programing Language की श्रेणी में रखा जाता है, अगर आप जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में मै आपको एक ऐसे फ्री कोर्स के बारे में बताऊंगा, जहां से आप आसानी से JavaScript सीख सकते हैं।
यहां पर आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी जावास्क्रिप्ट स्टेप बाय स्टेप प्रोजेक्ट के साथ सिखाई जाएगी।
JavaScript Course By Chai Aur Code
Chai Aur Code नामक चैनल पर हितेश चौधरी काफी बेहतरीन वीडियो बनाते हैं, उनकी प्लेलिस्ट काफी मशहूर होती है, इन्होंने JavaScript पर जो प्लेलिस्ट बनाई है वह जावास्क्रिप्ट के सबसे लेटेस्ट वर्जन ES6 पर बेस है।
अगर आप इनकी प्लेलिस्ट से जावास्क्रिप्ट सीखते हैं तो यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी जाती है, इनकी प्लेलिस्ट की खास बात यह है कि जब आप JS पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आप बैकऐंड डेवलपमेंट भी इन्हीं की प्लेलिस्ट पर देख पाएंगे।
हितेश Physics Wallah कंपनी में एक टीचर के तौर पर काम करते हैं तथा अपने यूट्यूब चैनल की वजह से भी खासी फेमस हैं, उनके पर्सनल चैनल पर यह इंग्लिश में वीडियो बनाते हैं तथा वहां पर भी इन्होंने जावास्क्रिप्ट सीरीज बनाई हैं, आप चाहे तो उसे भी देख सकते हैं, लेकिन अगर आप हिंदी में देसी भाषा में जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं तो आप उनके चैनल चाय और कोड पर पहुंच सकते हैं, नीचे आप उनकी पूरी प्लेलिस्ट देख सकते हैं, जिसको फॉलो करके आप जावास्क्रिप्ट आसानी से सीख सकते हैं।
JavaScript certificate
दोस्तों इनका यह कोर्स करने के बाद आपको जावास्क्रिप्ट का कोई सर्टिफिकेट तो नहीं मिलेगा, लेकिन इस कोर्स में आपको एडवांस लेवल तक जावास्क्रिप्ट सिखा दी जाती है, जिससे कि आप अपने खुद के प्रोजेक्ट बनाकर रिज्यूम में मेंशन कर सकते हैं, एक प्रोग्रामिंग भाषा आना सर्टिफिकेट से अधिक इंपॉर्टेंट माना जाता है, लेकिन अगर आप को सर्टिफिकेट ही चाहिए तो जब आप अच्छे से प्रोग्रामिंग सीख जाएंगे, तो कई ऐसी Sites होती है, जहां पर आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।
JavaScript Project by chai aur code
दोस्तों इन्होंने अपने चैनल चाय और कोड पर जावास्क्रिप्ट में बहुत से प्रोजेक्ट बनाए हैं, इस सीरीज में भी आपको कई प्रोजेक्ट मिल जाते हैं जो आप इनको देखकर स्टेप बाय स्टेप बना सकते हैं, इसके अलावा आप उनके चैनल के कई प्रोजेक्ट कॉपी कर सकते हैं तथा अपने तरीके से उनको बना सकते हैं।
एक अच्छा प्रोग्रामर बनने के लिए आपको केवल प्रोजेक्ट का आईडिया उठाना चाहिए तथा प्रोजेक्ट खुद बनाकर देखना चाहिए, अगर आपको कोई तकलीफ आती है तो आप Stack Overflow और ChatGPT जैसे Tools पर जाकर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन देख सकते हैं।
Conclusion:-
उनके चैनल पर जावास्क्रिप्ट काफी डिटेल में समझाई जाती है, इनकी जावास्क्रिप्ट सीरीज देखने के बाद आप बैकऐंड सीरीज और React.Js वाली सीरीज भी देख सकते हैं, वह भी आपके लिए फुल स्टैग डेवलपर बनने में खासी हेल्पफुल रहेगी।
दोस्तों अगर आप अच्छी स्किल हासिल करना चाहते हैं और अच्छे-अच्छे कोर्स करके अपनी कमाई के नए रास्ते खोलना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए बाकी के फ्री कोर्स आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद।